इन्दौर सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित

इन्दौर सहकारी दुग्ध संघ जो एमपीसीडीएफ से संबद्ध है कि स्थापना वर्ष 1982 में हुई हैं इन्दौर दुग्ध संघ का कार्यक्षेत्र म.प्र. राज्य के 9 जिलों में फैला है जिसमें 4 मिनी डेयरी संयंत्र झाबुआ, खरगोन, बड़वानी तथा बुरहानपुर में स्थित हैं एवं 11 शीतकेन्द्र फुलगाँवड़ी, दूधी, चापड़ा, सोनकच्छ, कन्नौद, टोंकखुर्द, बड़वाह, खंडवा, सेंधवा, पेटलावद तथा आम्बुआ में स्थित हैं। मुख्य संयंत्र की क्षमता 4 लाख लीटर/प्रतिदिन है तथा इन्दौर शहर के चांदा तलावली ग्राम मांगलिया में स्थापित है।

शहरी डेयरी विकास के संबंध में नये इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित करना तथा हाईजैनिक गुणवत्ता जो एफएसएसएआई के मापदण्ड अनुसार हो दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद ग्राहको को उपलब्ध कराना।

मुख्य संयंत्र में मक्खन तथा घी की उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 8 मी. टन है तथा पशु आहार संयंत्र की क्षमता 150 मी. टन प्रतिदिन हैं।

वर्तमान में कुल गठित समितियों में 61341 दुग्ध उत्पादक सदस्य है जिसमें 17 प्रतिशत सामान्य, 5 प्रतिशत अनुसूचित जाति, 10 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के एवं 68 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग के हैं।

अधिक पढ़ें

डेयरी सहकारी समिति
कैसे सेट अप करें

पार्लर
कैसे सेट अप करें

एजेंसी
कैसे सेट अप करें

हमारे उत्पाद